देहरादून, अगले साल राज्य में विधान सभा चुनाव होने हैं और भाजपा इसके लिये तैयारी में जुट गयी है, पार्टी ने मिशन 2022 और सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी 17 फरवरी को सल्ट में बड़ा कार्यक्रम करेगी। भाजपा के कब्जे वाली यह सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है। अब उस पर उपचुनाव होना है।
इसके बाद पार्टी का 19 से 21 फरवरी तक मरचूला में तीन दिवसीय चिंतन शिविर होगा। इस शिविर में पार्टी का प्रदेश नेतृत्व 2022 के विधानसभा चुनाव की भावी रणनीति पर मंथन करेगा। ये फैसले पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में लिए गए।
शनिवार को बीजापुर स्थित सेफ हाउस में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली। देर रात तक चली बैठक में पार्टी ने पिछली बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हुए कार्यक्रमों के बारे में मंथन हुआ। इस दौरान किसान आंदोलन, विपक्ष की रणनीति, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता और कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश नेतृत्व ने सांगठनिक गतिविधियों को चुनावी मोड लाने पर जोर दिया।
सल्ट विधानसभा को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सरकार की ओर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को रखा गया है। पार्टी 17 फरवरी को सल्ट में बड़ा कार्यक्रम करेगी, कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति करने का फैसला लिया गया। भगत ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति 13 व 14 फरवरी को होगी। अभी इसका स्थान तय नहीं किया गया है। कार्यसमिति की बैठक भी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर फोकस रहेगी।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मंत्रियों और प्रदेश सरकार के दायित्वधारियों को दौरों एवं प्रवास का मुद्दा प्रमुखता से उठा। बैठक में तय किया गया कि मंत्रियों और दायित्वधारियों को एक महीने के भीतर दौरे और प्रवास करने होंगे। उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रिपोर्ट देनी होगी। मुख्यमंत्री यह रिपोर्ट अगली कोर कमेटी की बैठक में रखेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी मंत्रियों और दायित्वधारियों को भी जिलों व विधानसभाओं में प्रवास करने के निर्देश दिए थे। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जानी थी। कुछ मंत्रियों और दायित्वधारियों को छोड़कर बाकी ने दौरे व प्रवास नहीं किए। प्रवास के दौरान मंत्रियों व दायित्वधारियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करना है। उनकी समस्याएं सुननी हैं और मौके पर ही उनके समाधान करने हैं।
साथ ही उन्हें अपने मंत्रालय व विभागों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देनी है। इस दौरान उन्हें रात्रि प्रवास करना है और किसी कार्यकर्ता के घर जाकर चाय पानी पीना है। बैठक में तय हुआ कि सभी मंत्री अगले एक महीने के दौरान प्रभारी जिलों का प्रवास करेंगे और मुख्यमंत्री को इसकी रिपोर्ट देंगे।
भाजपा की प्रदेश सरकार 18 मार्च को अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लेगी। प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम होंगे। इन बड़े आयोजनों में प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों का प्रचार किया जाएगा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मिशन 2022 को लेकर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी। समिति की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की सौंपी गई है। शनिवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शुरू होने से पूर्व भगत ने कमेटी की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक, पांच सदस्यीय कमेटी में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व सुरेश भट्ट तथा प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत को शामिल किया गया है। चौहान के मुताबिक, चुनाव की तैयारी के संबंध में भावी रूपरेखा तैयार करेगी।
Recent Comments