Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowभाजपा प्रदेश मंडल प्रशिक्षण वर्ग में 235 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा, शेष...

भाजपा प्रदेश मंडल प्रशिक्षण वर्ग में 235 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा, शेष 17 मंडलों में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में होगा प्रशिक्षण

देहरादून  । भाजपा उत्तराखंड के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत प्रदेश के 252 में से 235 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा हो गया है जबकि शेष 17 मंडलों में नवंबर माह के अंत में प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग जो पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर आयोजित किए गए हैं में प्रथम दो चरण में 252 में से कार्य 235 में प्रशिक्षण पूरा हो चुका है ।शेष 17 मंडलों में प्रशिक्षण की योजना बना ली गई है।

प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री ज्योति गैरोला ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग जो 28 अक्टूबर को प्रारम्भ हुए थे और जिनका प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत ने हरिद्वार व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में उद्घाटन किया था के पहले चरण में 4 नवम्बर तक और दूसरे चरण में 6 से 12 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिए गए । इस प्रकार कुल 235 मंडलों में प्रशिक्षण कार्य सफलता से सम्पन्न हो चुका है।अब शेष 17 मंडलों में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रशिक्षण देने की योजना बना ली गई है। जिससे प्रदेश के सभी 252 मंडलों में प्रशिक्षण पूरा सके। उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा प्रशिक्षण वर्ग है।कि इन वर्गों में 512 ट्रेनर ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इन वर्गों में 512 ट्रेनरों ने कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत,मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजय कुमार, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री ज्योति ग़ैरोला , प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, श्री राजेंद्र भंडारी , प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, दायित्व धारी व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शामिल थे। प्रशिक्षण में नए व पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति ,विचारधारा, इतिहास , राज्य सरकार की उपलब्धियों , व्यक्तित्व विकास , सोशल मीडिया की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वर्गों को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ भाजपा में ही सम्भव है। अन्य दल तो इस बारे में सोच भी नहीं सकते।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments