हरिद्वार, राज्य में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होमचुका है और हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगान के साथ ही पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित करने की मांग की है। वहीं, मदन कौशिक ने आरोपों की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए टिप्पणी से इन्कार कर दिया।
मतदान खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में लक्सर विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने अपने प्रत्याशियों को हराने के लिए लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कुछ लोगों को प्रोत्साहित किया और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़ा किया, जिससे पार्टी प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज न कर सके।
उन्होंने कहा कि कौशिक कभी भी पार्टी के वफादार नहीं हो सकते। उन्होंने इसकी जांच भी कराने की बात कही है। कहा कि इस बारे में वह पार्टी हाईकमान को लिखित शिकायत भी भेजेंगे। संजय गुप्ता का कहना है कि वह चाहते तो चुनाव के बीच में भी यह सबकुछ बोल सकते थे, लेकिन इससे पार्टी को नुकसान होता। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, इसलिए अब चुनाव निपटने पर अपनी बात कही है।
वहीं, इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि संजय गुप्ता ने उनके ऊपर क्या आरोप लगाए हैं, यह उनकी जानकारी में नहीं है। विधायक संजय गुप्ता ने यह आरोप क्यों और किस लिए लगाए हैं, किसके कहने पर लगाए हैं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।
Recent Comments