देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट किन जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है , इस बार जहां एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है, वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है ।
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है, वहीं देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एक बार फिर संगठन ने मौका दिया है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।
आज जिलाध्यक्ष के रूप में जिनके नामों की घोषणा की गई है उसमें उत्तरकाशी के लिए श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, चमोली के लिए श्री गजपाल बर्त्याल, रूद्रप्रयाग श्री भारत भूषण भट्ट, टिहरी श्री उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण श्री मीता सिंह, देहरादून महानगर श्री सिद्वार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश श्री राजेन्द्र तडियाल, हरिद्वार श्री आशुतोष शर्मा, पौडी श्री कमल किशोर रावत, कोटद्वार श्री राजगौरव नौटियाल, पिथौरागढ श्री गिरीश जोशी, बागेश्वर श्रीमती प्रभा गड़िया, अल्मोडा श्री महेश नयाल, चम्पावत श्री गोविन्द सामन्त, नैनीताल श्री प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर श्री मनोज पाल, रुड़की डाक्टर मधु सिंह, ऊधमसिंह नगर श्री कमल कुमार जिंदल को जिम्मेदारी दी गई है।
Recent Comments