Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबाइक सवार भाइयों पर धारदार हथियार से हमला

बाइक सवार भाइयों पर धारदार हथियार से हमला

रुडकी। बाइक सवार दो भाइयों को खेत पर जाते वक्त कई लोगों ने रोक लिया। दोनों भाई कुछ समझ पाते उससे पहले उन पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को राशिद निवासी खटका ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र सुलेमान और इकराम बाइक पर सवार होकर 27 जून की शाम करीब 7ः30 बजे खेत पर जा रहे थे।

नगला इमरती के पास सड़क किनारे एक ढाबे के पास पहुंचे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। पुत्र कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ बढ़ने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुत्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुलेमान कि डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई। बताया कि सुलेमान के सिर में फैख्र हुआ है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि नगला इमरती निवासी मेहरबान, शाहनवाज, साकिब और कान्हापुर निवासी तमरेज, नौशाद, बाबू और सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments