Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandडंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, भीड़ ने चालक को...

डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, भीड़ ने चालक को पीटा

रुड़की।  लक्सर में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चला रहा युवक उछलकर डंपर के नीचे आ गया और कुचलने से उसकी मौत हो गई। इस पर लोगों ने डंपर चालक की पिटाई कर दी। बाद में उसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने सिपाहियों से हाथापाई की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर के हरसीवाला गांव निवासी कुंवरपाल की ससुराल खानपुर थाने के दल्लावाला गांव में है। सोमवार दोपहर बाद कुंवरपाल का बेटा विवेक (18 साल) अपनी मां ओमवती को बाइक पर बैठाकर अपने ननिहाल दल्लावाला जा रहा था। लक्सर में फ्लाईओवर पर ठीक बीच में पीछे से आ रहे डंपर ने विवेक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक गिर गई साथ ही विवेक उछलकर डंपर के अगले पहिए के सामने गिर गया। डंपर चालक ने ब्रेक भी लगाए पर रुकने से पहले ही डंपर ने विवेक को बुरी तरह से कुचल दिया और उसकी वहीं मौत हो गई।

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर के चालक भीम सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम धीमरपुरा जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को नीचे उतार लिया और पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चालक को भीड़ से छुड़ाकर ले जाने लगे। लेकिन भीड़ ने कई बार सिपाहियों से हाथापाई कर चालक को उतार लिया। पर बाद में पुलिसकर्मी किसी तरह उसे छुड़ाकर उसे कोतवाली ले गए। डंपर चालक को ले जाने के बाद पुलिस ने शव को उठाने की प्रक्रिया शुरू की तो वहां मौजूद भीड़ भड़क गई।

उन्होंने शव को पुलिसकर्मियों से छीनकर हाईवे पर रख दिया। इसके बाद सीओ बहादुर सिंह चौहान व एसएसआई मनोज सिरोला भारी पुलिसबल लेकर वहां पहुंचे और भीड़ को समझाया। पर लोग नहीं माने। बाद में पुलिस ने मजबूरन लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर, बितर किया और फिर शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि परिजनों ने अभी घटना की तहरीर नहीं दी है। वे संभवत: पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देंगे। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

खनन पट्टे पर मारपीट, गाड़ियों में की गई तोड़फोड़

रुड़की।  धारीवाला के लोगों ने भोगपुर में खनन के पट्टेदार से सुविधा शुल्क की मांग की। पट्टेदार ने देने से मना किया तो दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने पट्टे पर पहुंचकर न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी तीन गाड़ियां भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने आठ को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर के भोगपुर गांव निवासी ऋषिपाल पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव के रकबे में स्थित जमीन पर मत्स्य पालन का पट्टा स्वीकृत कराया है। रविवार को खुदाई का काम शुरू होते ही पास में पथरी थाने के धारीवाला गांव निवासी वेदपाल राधा पुत्र जसपाल पट्टे पर आया और ऋषिपाल से सुविधा शुल्क के तौर पर खनन सामग्री पर पांच रुपये प्रति कुंतल देने की मांग की। कहा कि न देने पर वह उन्हें खनन नहीं कर देगा। पर ऋषिपाल ने उसे रकम देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर वेदपाल ने गांव से लाठी, डंडे, तबल, कुल्हाड़ी आदि लेकर बीस-पच्चीस लोगों को बुला लिया। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। पट्टे पर मौजूद लोग जान बचाने को इधर-उधर भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने पट्टे पर खड़ी दो स्कॉर्पियो और एक बुलेरो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हमलावरों के जाने के बाद ऋषिपाल व अन्य लोग लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर पर धारीवाला के वेदपाल, उसके बेटे बिट्टू व अंकुश, चंद्रपाल पुत्र सुक्का, अशोक पुत्र मोहन, महीपाल पुत्र चंदन, सुखन पुत्र शौकीन व टांडा मझादा के मनोज पुत्र जलसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments