Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandभटटा गांव के समीप बाईक बस से टकराई, बाइक सवार दो घायल

भटटा गांव के समीप बाईक बस से टकराई, बाइक सवार दो घायल

मसूरी। देहरादून से बुलट टैक्सी बाईक की भटटा गांव मोड़ पर रोडवेज की बस के साथ भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय देहरादून उपचार हेतु भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि देहरादून से मसूरी दो बाईकों में सवार होकर पर्यटक आ रहे थे जिसमें एक बुलेट टैक्सी बाईक संख्या यूके 08 टीए 7754 भटटा गांव मोड़ पर मसूरी से देहरादून जा रही रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 3238 से टकरा गई। जिसमें दोनों बाईक सवार घायल हो गये। जिन्हें तत्काल पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु देहरादून जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घायलों में युवक अभिषेक मीना पुत्र समय सिंह निवासी बडोली जिला करोली व दूसरा युवक संजय पुत्र हनुमंत सिहं निवासी सिगानिया गोव थाना रोड जिला करोली हैं। उनके साथ दूसरी बाइक पर मधु पुत्री सुलानिया निवासी जगतपुर जयपुर व आशुतोष पुत्र राम अवतार निवासी डेरी जिला डोसा है। जबकि रोडवेज के चालक का नाम मान सिंह पुत्र कर्ण बहादुर निवासी विकासनगर देहरादून है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments