Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowशिक्षणेत्तर कर्मचारी यूनियन के बने अध्यक्ष बिजेन्द्र व महामंत्री दीपक वर्मा

शिक्षणेत्तर कर्मचारी यूनियन के बने अध्यक्ष बिजेन्द्र व महामंत्री दीपक वर्मा

हरिद्वार 20 जनवरी ( कुल भूषण)
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन को आम सभा की बैठक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गहन विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार के स्थान पर बिजेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया एवं महामंत्री पद पूर्व की भांति दीपक वर्मा ही रहेंगे।
बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद कर्मचारी हितों के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी।
बैठक में नवनिर्वाचित महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा विश्वविद्यालय का विकास शिक्षक और कर्मचारियों के समन्वय से होता है। यूनियन का लक्ष्य समाज के साथ अपने उन भाईयों को लाभ पहुंचाना है जो विकास के दौर से पीछे रह गये हैं। उन्होंने कहा कि आज जो पदाधिकारी चुने गए है वह सभी कर्मचारी के हितों के लिए स्वच्छ भाव से कार्य करेंगे।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दोनों नर्वनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों पदाधिकारी विश्वविद्यालय के विकास के लिए अथक प्रयास करेंगे। धर्मेन्द्र वालियान ने कहा कि बिजेन्द्र सिंह ने पूर्व  में
यूनियन के अध्यक्ष के रूप में  संगठन हितों के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। पूर्व महामंत्री रमेश चन्द्र ने कहा कि यह चुनाव एक सकारात्मक प्रक्रिया के द्वारा सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ है जो कर्मचारियों की संगठन के प्रति एकजुटता को दर्शाता है। शीघ्र ही अध्यक्ष व महामंत्री अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। बैठक का संचालन महामंत्री दीपक वर्मा ने किया।
इस अवसर पर चरणजीत सिंह डा0 गौरवदीप भिण्डर गुरप्रीतए जितेन्द्र नेगी राजकुमार डा0 विक्रम सिंह प्रकाश तिवारी मोहन सिंह सुधाकर कृष्ण कुमार मदन मोहन विरेन्द्र पटवाल सत्यदेव अरूण राजीव शर्मा ललित सिंह नेगी कमल सिंह सचिन कौशिक उमाशंकर हेमन्त सिंह नेगी कैलाश भट्ट नीरज कुमार  इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments