Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowबड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना का भयंकर विस्फोट, आज मिले 2757...

बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना का भयंकर विस्फोट, आज मिले 2757 नए संक्रमित मरीज,37 की हुई मौत

शनिवार शाम 7:00 बजे आए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2757 संक्रमण के नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस की संख्या 15386 हो गई है जबकि मरने वाले लोगों का आंकड़ा 18 से 56 पहुंच गया है अभी 27632 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में अल्मोड़ा में 51 बागेश्वर में 15 चमोली मठाई चंपावत में 44 देहरादून में 1179 हरिद्वार में 617 नैनीताल में 248 पौड़ी गढ़वाल में 155 पिथौरागढ़ में 12 रुद्रप्रयाग में शिवन्या टिहरी गढ़वाल में 50 उधम सिंह नगर में 265 और उत्तरकाशी में 14 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में 80 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments