Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowबड़ी खबर : बद्रीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, पांच लोगों...

बड़ी खबर : बद्रीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

ॠषिकेश, उत्तराखण्ड़ में बदरीनाथ हाईवे से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है, यहां आज रविवार की दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ है। जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों के अनुसार ऑलवेदर रोड परियोजना में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण के लिए की गई कटिंग कई जगहों पर दुर्घटना का सबब बनी हुई है।

ग्राम पंचायत खांकरा के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र ममगाईं, प्रदीप मलासी, उक्रांद नेता मोहित डिमरी का कहना है कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ऑलवेदर रोड परियोजना में मानकों की अनदेखी की कटिंग की जा रही है।
लोगों का आरोप है कि कई जगहों पर कटिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। वहीं, कुछ जगहों पर पहाड़ियों को ऐसे काटा गया है, जिससे भूस्खलन हो सकता है।

उन्होंने प्रशासन से हाईवे की कटिंग से उपजे डेंजर जोन के सुधारीकरण की मांग की है। इधर, एनएच के ईई जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यदायी संस्था को मानकों के तहत कटिंग के आदेश दिए गए हैं। जहां दिक्कत हो रही है ठीक की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments