Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowबड़ा फैसला : तीरथ सरकार ने देहरादून महापौर समेत इन 27 महानुभावों...

बड़ा फैसला : तीरथ सरकार ने देहरादून महापौर समेत इन 27 महानुभावों से ली सुरक्षा वापिस

कोरोना काल में पुलिस फ़ोर्स की कमी देखते हुए तीरथ सरकार ने देहरादून एवं ऋषिकेश मेयर सहित 27 VIP के सरकारी गनर हटाए दिये हैं । हालांकि तकनीकी तौर पर यह निर्णय सही कहा जा सकता है लेकिन अब इसके राजनैतिक निहितार्थ भी निकले जा रहे हैं ।

शासन की समीक्षा बैठक के बाद यह अहम फैसला फैसला लिया गया । वो बात और है कि सियासी गणित में सबसे चौकाने वाला नाम दून महापौर का है जिनकी पुर्व सीएम त्रिवेंद रावत से नजदीकी जगजाहिर है । बहराल जितने मुंह उतनी बातें, अब कोई इसे राजनैतिक स्टंट बता रहा है तो कोई इसे पार्टी में आपसी मतभेद की कार्यवाही , कोई सरकारी प्रक्रिया । खैर इससे अलग हम बताते है उनके नाम जिनकी सुरक्षा वापिस ली गयी है । हालांकि इनमें कुछ के पैड सुरक्षा थी ।

फिलहाल इन 27 व्यक्तियों के गनर हटाए गए …. सुनील उनियाल गामा ( देहरादून मेयर ) अनीता ममगाईं ( ऋषिकेश मेयर ) मधु चौहान ( जिला पंचायत अध्यक्ष ) नवप्रभात ( पूर्व मंत्री ) नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा (उपाध्यक्ष, श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ) धर्मपाल सिंह ( रिटायर्ड बीडीओ ) शमीम आलम (अध्यक्ष, राज्य हज समिति ) अनिल गुप्ता ( व्यवसायी ) हिमांशु कुकरेजा ( कुकरेजा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस ) मूरत राम शर्मा ( उपाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद ) मनीष शर्मा ( पत्रकार ) अजीत सिंह (अध्यक्ष, रेशम फेडरेशन लिमिटेड ) सुभाष कुमार ( पूर्व अध्यक्ष, विद्युत नियामक अधिकरण ) राजेंद्र सिंह ( सचिव न्याय विभाग ) मठोर सिंह चौहान ( क्षेत्र पंचायत प्रमुख कालसी ) जोत सिंह गुनसोला (अध्यक्ष, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ) आयुष गोड़ ( पत्रकार ) अमीलाल वाल्मीकि (अध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ) अमित शर्मा ( पत्रकार ) अखिलेश चंद्र शर्मा (सदस्य, मानव अधिकार आयोग ) राम सिंह मीणा (सदस्य, मानव अधिकार आयोग ) दौलत कुंवर ( राजनेता ) पूजा भाटिया, सुमन देवी, वेद गुप्ता, आकाश यादव, तेजेंद्र सिंह।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments