Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowबड के पेड़ की बड़ी शाखा दो मकानों के ऊपर गिरी, रेस्क्यू...

बड के पेड़ की बड़ी शाखा दो मकानों के ऊपर गिरी, रेस्क्यू यूनिट ने त्वरित की कार्यवाही

हरिद्वार (कुलभूषण) फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में दोपहर 1.30 बजे सूचना प्राप्त हुई की तेज हवाओं के कारण नगर निगम कॉलोनी, मायापुर में मकान के ऊपर बड़ का पेड़ गिर गया है, फायर स्टेशन मायापुर की एक रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल पास होने के कारण वुड कटरों एवं आवश्यक आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंची, देखा कि एक बड़ के पेड़ की बड़ी शाखा दो मकानों के ऊपर गिरा था, रेस्क्यू यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ के पेड़ की शाखा को छोटे-छोटे टुकड़ों में इस प्रकार काटना शुरू किया ताकि पेड़ की शाखा से मकान को और नुकसान ना पहुंचे,वुड कटर को पेड़ पर ले जाकर बड़ के पेड़ की शाखाओं को इस प्रकार काटा गया जिससे कि पेड़ की टूटी हुई शाखा को काटने में आसानी हुई, इस प्रकार बड़ के पेड़ की टूटी शाखा को दोनों मकानों से काट छांटकर अलग अलग किया गया तथा मकानों के बीच से जाने वाला रास्ता आवागमन हेतु सुचारू किया गया, मकान मालिक एवं मोहल्ले के निवासियों द्वारा फायर सर्विस के त्वरित कार्यवाही की काफी प्रशंसा की गई*
रेस्क्यू यूनिट टीम:-
लीडिंग फायरमैन ध्यान सिंह तोमर
फायर सर्विस चालक यशपाल भंडारी
फायर सर्विस चालक विपिन तोमर
फायर सर्विस चालक सुरेंद्र सिंह
फायर सर्विस चालक संजय कैंतूरा
फायर सर्विस चालक राहुल शर्मा
फायरमैन जयबीर सिंह, बिरेंद्र सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments