Saturday, January 4, 2025
HomeNationalआईडीबीआई इंटेक ने एलआईसी में अपने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सॉल्यूशन को लागू...

आईडीबीआई इंटेक ने एलआईसी में अपने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सॉल्यूशन को लागू किया

नई दिल्‍ली. बैंकिंग (Banking) और बीमा (Insurance) बीएफएसआई (BFSI) में विशेष समाधान उपलब्‍ध कराने वाली आईडीबीआई इंटेक लिमिटेड ने बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपनी टेक्‍नोलाजी एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सॉल्यूशन को लांच कर किया है. इससे एलआईसी तकनीकी रूप में मजबूत होगी. साथ ही सिस्‍टम को अपग्रेट करने में मदद मिलेगी.

आईडीबीआई इंटेक एक प्रभावी फिनटेक प्रोडक्‍ट और आर्गनाइजेशन है जो अपने डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित है. आईडीबीआई इंटेक ने मार्डन टेक्‍नोलाजी, ग्राहकों की संतुष्टि और बाजार की मांगों को प्राथमिकता देते हुए बीएफएसआई क्षेत्र के नए समाधानों पेश कर रही है. अगली पीढ़ी की टेक्‍नोलाजी वर्तमान में लर्निंग का लाभ उठा रही हैं, इसमें ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग शामिल हैं.

एलआईसी के अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर को लागू करने पर खुशी व्यक्त की है, क्योंकि इससे उन्हें अपने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग रिपोर्टिंग सिस्टम को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी. आईडीबीआई इंटेक लिमिटेड के एमडी और सीईओ सुरजीत रॉय ने कहा कि हम अपने मार्डन एंटी मनी लॉन्ड्रिंग समाधान के साथ देश के सबसे पुराने और सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी को टेक्‍नोलाजी देना गर्व और सम्मान की बात है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments