Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowभीमताल : ढोलीगांव से कोरोना जांच लिए 67 सैंपलों को भेजा गया...

भीमताल : ढोलीगांव से कोरोना जांच लिए 67 सैंपलों को भेजा गया मुक्तेश्वर लैब

’15 रैपिड टेस्ट भी किए गए लेकिन प्रधान विजेता बिष्ट के अलावा नहीं पहुंचे अन्य गांव के जनप्रतिनिधि’।

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमताल /ढोलीगांव, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ढोलीगांव से 67 कोरोना के सैंपल मुक्तेश्वर लैब में भेजे गए । जिसमें 15 रैपिड टेस्ट भी किए गए । मंगलवार को कोरोना जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ढोलीगांव से कोरोना के सैंपल लिए गए चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सैंपल के लिए जो केंद्र हैं वह हर दिन अलग-अलग जगह में कैंप लगाया जा रहा है

जांच अधिकारी ने बताया कि आगे और टेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी और कहा कि पहले यह सभी सीएससी में बने फीवर क्लीनिक में ले जा रहे थे लेकिन अब हर गांव में सैंपल लिए जाएंगे जिससे ओपीडी आदि में संक्रमण का खतरा न हो सके सैंपल लेते वक्त सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है ।

लेकिन प्रधान विजेता बिष्ट के अलावा 4 गांव के प्रधान व बीडीसी मेंबर के ना पहुंचने से नाराज दिखे डॉक्टर । कोरोना सेंपलिंग टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रवि बिष्ट कुंदन सिंह राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ढोलीगांव के प्रभारी फार्मेसिस्ट त्रिभुवन सिंह जिमवाल ए.एन.एम नीमा गोस्वामी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह बिष्ट जगदीश सिंह कलावती देवी नीमा देवी जयंती देवी हरि सिंह रवि कुमार अंकित सिंह कमल सिंह चंदन रोहित बिष्ट मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments