Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowभेल हरिद्वार एक्जिम बैंक अवार्ड मान्यता 2020 से सम्मानित

भेल हरिद्वार एक्जिम बैंक अवार्ड मान्यता 2020 से सम्मानित

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा) बीएचईएलनेएकवैश्विक इंजीनियरिंग उद्यम के रूप में अपनी सामर्थ्य को एक बार फिर साबित कर दिया है । संस्थान के हरिद्वार स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट प्लांट (हीप) को व्यापारिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए “सीआईआई–एक्जिम बैंक अवार्ड की प्लेटिनम मान्यता-2020” से सम्मानित किया गया है । कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने यह सम्मान प्राप्त किया ।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संजय गुलाटी ने व्यापारिक उत्कृष्टता विभाग के साथ-साथ सम्पूर्ण इकाई को बधाई दी । उन्होंने कहा कि हीप को मिला यह सम्मान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है । संजय गुलाटी ने बताया कि भेल हरिद्वार को मिला यह सम्मान बीएचईएल की अन्य इकाईयों के लिए भी प्रेरणाप्रद साबित होगा । उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हीप इकाई कोवर्ष 2006 में “सीआईआई–एक्जिम बैंक अवार्ड” भी प्राप्त हो चुका है ।

इस पुरस्कार हेतु अनेक निजी और सार्वजनिक कंपनियों ने आवेदन किया था । लगभग 6 महीने तक चली मूल्यांकन प्रक्रिया में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित07 सदस्यीटीम द्वाराविभिन्न मापदंडों के आधार पर गहन एवं विस्तृत मूल्यांकन किया गया ।उल्लेखनीय है कि सीआईआई और एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने 1994 में संयुक्त रूप से सीआईआई – एक्जिम बैंक अवार्डकी शुरूआत की थी । इस पुरस्कार का उद्देश्य देश के औद्यौगिक संस्थानों को उत्कृष्टता के क्षेत्र में और अधिक जागरूक बनाना है ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments