Saturday, January 18, 2025
HomeNationalभारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) ने 14 सूत्री मांगों को लेकर किया...

भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) ने 14 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 

देहरादून, भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। यूनियन पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को अपना ज्ञापन प्रेषित किया।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष संदीप चौहान के नेतृत्व में बुधवार को यूनियन कार्यकर्ता शिमला बाईपास स्थित सेंट जूड्स चौक पर एकत्रित हुए। यहां कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने के विरोध में चक्का जाम किया। करीब आधा घंटा प्रदर्शन करने के बाद यूनियन पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संदीप चौहान ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में लखीमपुर खीरी में दिवंगत किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए शहीद स्मारक बनाने, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा से इस्तीफा लेने, तीनों कृषि कानून को रद करने, गन्ने का मूल्य 600 रुपये करने, किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों पर लगे मुकदमे वापस लेने, डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दाम नियंत्रित करना शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments