Tuesday, April 29, 2025
HomeStatesUttarakhandगंगा सप्तमी पर भजन संध्या का आयोजन

गंगा सप्तमी पर भजन संध्या का आयोजन

हरिद्वार(  कुलभूषण ): आगामी 13 व 14 मई को श्री गंगा जन्मोत्सव मंडल तीर्थ पुरोहित समाज हरिद्वार द्वारा 25वा गंगा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने जय रहा है। मंडल के श्री कांत वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 13मई को हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर भजन संध्या में विख्यात भजन गायक एवम लाखो लोगो की पसंद चित्रदास एवम विचित्र दास द्वारा भजन गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले दिन 14 मई को दोपहर में कुशावर्त घाट पर गंगा पूजन तथा 3 बजे तीर्थ नगरी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी सांयकाल में भंडारे का आयोजन मालवीय धाम ज्वालापुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में पूर्व गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, रजनीश रामचंदके, अभिषेक सिखोला एवम शैलेश मोहन सोनू सहित समाज के कई पुरोहित महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments