Sunday, February 23, 2025
HomeTrending Nowक्लब एटलांटिस में भजन संध्या का आयोजन

क्लब एटलांटिस में भजन संध्या का आयोजन

देहरादून, भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ पर श्रृंखला सांस्कृतिक समूह व स्वरांजलि नृत्य कला संगीत मंच के सामूहिक तत्वाधान में क्लब एटलांटिस में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
गायक पीयूष निगम,मनीषा आले, डॉ. शिल्पा, संजीव वर्मा, प्रीति रावत, संदीप अग्रवाल, आशीष ठाकुर, अमित रावत व कल्पना सैनी के भजनों ने पूरे प्रांगण को राममय बना दिया।
गुरु वीना अग्रवाल के कनक नृत्य कला केंद्र व गुरु सहज संगल जी के नटराज नृत्य समूह की शिष्याओं ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर संबका मन मोह लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments