Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार : भगत सिंह चौक व गीता चौक का लोकार्पण, चौराहों के...

हरिद्वार : भगत सिंह चौक व गीता चौक का लोकार्पण, चौराहों के सौन्दर्यीकरण से शहर को एक नया आयाम भी मिला : मेलाधिकारी

हरिद्वार, (कुलभूषण) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं शहर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, मेलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष एचआरडीए दीपक रावत ने बुधवार को भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की मूर्ति एवं चौक के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण किया।

इससे पूर्व रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं मेलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष एचआरडीए दीपक रावत ने ज्वालापुर में पंजाबी धर्मशाला के सामने गीता चौक के सौन्दर्यीकरण का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मेलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष एचआरडीए दीपक रावत ने कहा कि एचआरडीए के स्थापना विकास निधि के तहत हम बहुत से चौराहों का सौन्दर्यीकरण और मूर्तियों की स्थापना कर रहे हैं। उसी क्रम में गीता चौक एवं भगतसिंह चौक भी शामिल है। इसमें उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार का भी विशेष योगदान है।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि यह सब हरिद्वार के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हरिद्वार शहर की खूबसूरती का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि चौराहों के सौन्दर्यीकरण से शहर को एक नया आयाम भी मिला है।
इन अवसरों पर विमल कुमार अपर मेलाधिकारी एवं सचिव एचआरडीए हरवीर सिंह सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments