रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा-सिरोबगड़ के बीच एक कार के खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। मरने वाली महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी थीं। इस दुर्घटना में वाहन चालक बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो पाई। सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबंधन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर खाई से दोनों शवों को निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देहरादून जा रही एक कार बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वाहन चालक 48 वर्षीय महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम टाट अगस्त्यमुनि पहले ही बाहर आ गए थे। जैसे ही वाहन खाई में गिरने लगा तो वह घटना को देखते ही बेहोश हो गए। जबकि वाहन में सवार उनकी पत्नी 45 वर्षीय मीनाक्षी निवासी टाट अगस्त्यमुनि और सास 60 वर्षीय कमला देवी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य निवासी नारायणकोटी, रुद्रप्रयाग की खाई में गिरने से मौत हो गई। जबकि चालक राजकीय इंटर कालेज तैला में शिक्षक हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार एवं कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए खाई से दोनों शवों को निकाला गया। पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। इधर, घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
Recent Comments