Wednesday, November 27, 2024
HomeNationalलगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदने का बेहतरीन मौका, जानिए ताजा...

लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदने का बेहतरीन मौका, जानिए ताजा रेट

सोने और चांदी की कीमतों में बजट के दिन से गिरावट जारी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 322 रुपए घटकर 47,135 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,457 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 972 रुपए घटकर 67,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,142 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,825 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 388 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 47976 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 2806 रुपए घटकर 67496 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47540 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43550 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 47452 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 47262 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 43466 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35589 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27759 रुपए
चांदी 999 67015 रुपए किलो

सोना (Gold) वायदा भाव में गिरावट

सोना वायदा भाव गुरुवार को 0.86% लुढ़ककर 47,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम हाजिर मांग के कारण अपनी पकड़ को बंद कर लिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 410 रुपए या 0.86% की गिरावट के साथ 31 लॉट के कारोबार में 47,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अप्रैल डिलीवरी के लिए पीली धातु 461 रुपए या 0.96% की गिरावट के साथ 47,355 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,643 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना 0.96% कम होकर 1,817.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

गुरुवार को हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण चांदी के वायदा भाव 1,136 रुपए कम होकर 67,429 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 12,856 लॉट के कारोबार में 1,136 रुपए या 1.66% की गिरावट के साथ 67,429 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 1.82% गिरकर 26.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट और रुपए की मजबूती के चलते दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments