देहरादून। भारतीय वाणिज्य संघ के 73वें अधिवेशन में दून विवि के बिजनेस स्टडीज के एचओडी प्रो. एचसी पुरोहित व शोध छात्र ऐश्वर्य प्रताप को बेस्ट बिजनेस एकेडमी ऑफ द इयर का स्वर्ण पदक दिया गया। मंगलवार को लौटने पर उनको दून विवि में वीसी प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रो.सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विवि शिक्षण व शोध के क्षेत्र उत्कृष्ट संस्थान है और जो उत्कृष्टता बनी रहे इस दृष्टि से हम ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए संकल्पित है। विवि शिक्षा के हर क्षेत्र में विशिष्टता कायम करने के लिए काम कर रहा है। भारतीय वाणिज्य संघ के अधिवेशन में डॉ बाबा साहब भीमराव मराठवाड़ा विवि औरंगाबाद में दून विवि को ये सम्मान मिलना बड़ी उपलब्धि है। प्रो. पुरोहित को दूसरी बार फेलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विवि के कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मंदरवाल व प्रो. आरपी ममगाईं भी मौजूद रहे।
हाईटेंशन लाइन में अर्थिंग आने से ग्रामीण परेशान
चम्पावत। सैलानीगोठ में बिजली की हाईटेंशन लाइन में अर्थ आने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। सोमवार देर शाम तहसील में सैलानीगोठ के ग्राम प्रधाान रमिला आर्या ने तहसीलदार पिंकी आर्या को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव से जा रही हाईटेंशन लाइन में तीव्र आवाज आ रही है। इसके अलावा लाइन में अर्थ भी आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग से मुख्य लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है।
Recent Comments