Friday, December 27, 2024
HomeNationalबेस्ट 5GB डेली डेटा प्लान, ये हैं BSNL, Jio और Vodafone के...

बेस्ट 5GB डेली डेटा प्लान, ये हैं BSNL, Jio और Vodafone के ऑफर्स

आजकल लोग अपना ज्यादा वक्त मोबाइल पर बिताते हैं ऑफिस से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी देखने से लेकर मैच देखने तक हर काम मोबाइल से किया जाने लगा है. कोरोना महामारी के बाद तो लोग कुछ ज्यादा ही मोबाइल में बिजी रहते हैं. ऐसे में इंटरनेट का भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है. ऑफिस वर्क की वजह से कई बार मोबाइल का 2 से 3GB डेटा कब खर्च हो जाता है पता ही नहीं चलता. अगर आप भी अपने मोबाइल डेटा के खत्म होने से परेशान हैं तो आपके लिए 5GB डेली डेटा प्लान बेस्ट होंगे. टेलीकोम कंपनियां ऐसे प्रीमियम प्लान लेकर आ रही हैं जिनमें आपको डेली 5GB का डेटा मिलता है. आइये जानते हैं ऐसे बेस्ट प्लान कौन से हैं.

 

BSNL का 5GB डेली डेटा प्लान
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल आपको 599 रुपए में रोज 5 जीबी डेटा वाला प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में डेटा का इस्तेमाल आप 2G, 3G नेटवर्क पर कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको डेटा बेनेफिट मिलेगा. हालांकि अभी बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क चुनिंदा सर्किल में ही है. इस प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस का फायदा भी मिलता है. प्लान में 250 मिनट डेली कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलता है. इसके अलावा डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान में जिंग ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

 

Jio का 84 दिन वाला 6GB डेटा प्लान
जियो आपको 329 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और 6 जीबी डेटा देता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. आपको 84 दिन के लिए कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं. मार्केट में 84 दिन वाले प्लान में ये काफी सस्ता प्लान है. इसके अलावा वोडाफोन और एयरटेल भी ऐसे प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको डेली 5 से 6GB डेटा मिलता है.

 

Vodafone के 599 वाले प्लान में 5GB डेटा
वोडाफोन के 599 रुपये वाले प्लान में आपको एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का फायदा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें आपको डेली 1.5 GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा का फायदा MyVi ऐप से रिचार्ज कराने पर मिलेगा. यह प्लान वोडाफोन आइडिया के Weekend Rollover ऑफर का हिस्सा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments