(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- पूर्व कबीना मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने सरकार पर बेरोजगारों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की चलते हजारों की संख्या में युवा अपने घरों को लौटे हैं सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल रोजगार योजना के नाम पर युवाओं को के साथ केवल धोखा कर रही है आलम यह है कि एक भी युवा अभी तक अपना रोजगार सृजित नहीं कर पाया पूर्व कबीना मंत्री कंडारी ने सरकार से मांग की है कि यथाशीघ्र प्रत्येक वेरोजगार को रोजगार सृजन के लिये पॉच लाख की आर्थिक सहायता सरकार उपलब्ध कराए।
छैत्र भ्रमण के बाद रुद्रप्रयाग स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मातबर सिंह कंडारी ने कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है विकास के नाम पर केवल लोगों को गुमराह किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित छैत्रों के प्रति प्रदेश सरकार कहीं भी गंभीर नहीं दिख रही है उन्होंने कहा कि तीन बार की आपदा झेल चुके सिरवाड़ी गांव का विस्थापन होना नितांत आवश्यक है ।उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील छैत्रों को बन विभाग को बृझारोपण के लिये हस्तांतरित करने व बन विभाग की समतल जमीनों पर प्रभावितों का पुनर्वास करने की सरकार को नसीहत दी।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिहं विष्ट ने कहा कि काग्रेस पार्टी सरकार की विफलताओं के खिलाफ ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी। पूर्व राज्य मंत्री देवेन्द्र झिंक्वाण ने कहा कि स्थानीय उत्पाद आधारित कार्यों से वेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिये सरकार को पहल करनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में शैलेन्द्र भारती गोस्वामी, विजयपाल जगवाण, मनोहर रावत, महाबीर रौथाण, नरेन्द्र सिहं रावत आदि मौजूद थे।
Recent Comments