Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowबीइंग भगीरथ की टीम ने कराया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्ध लोगों...

बीइंग भगीरथ की टीम ने कराया नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्ध लोगों का वैक्सीनेशन

हरिद्वार 23 मई( कुलभूषण)  कोरोना संक्रमण काल में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए बीईग गंगा के संस्थापक षिखर पालीवाल निरन्तर अपनी टीम के साथ लोगो को मदद करने के कार्य में लगे है नगर के जाने माने वैघ परिवार से जुडे तथा वैद्य गोकुलचंद पालीवाल के पौत्र को समाजसेवा का जज्बा अपने परिवार से विरासत में मिला है इनके पिता डा मदन मोहन पालीवाल  व इनके ताऊ जी डा अषोक पालीवाल नगर में समाज सेवा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है समाज सेवा की परम्परा को षिखर पालीवाल निरन्तर आगे बढाने की दिषा में अग्रसर है।

षिखर पालीवाल द्वारा निरन्तर गरीब व असहाय लोगो को जहा संकट के इस समय में भोजन व अन्य आवष्यक वस्तुए उपलब्ध करायी जा रही है वही वह विभिन्न चिकित्सालयो में जाकर तथा अपने अपने घरो मे कोरोनटाइन लोगो को मदद उपलब्घ करा रहे है षिखर पालीवाल ने बताया कीउनके पास रोज जरूरतमंद लोगो के फोन आते है जिसके चलते वह अपने स्तर से प्रयास कर लोगो की समस्याओ का निस्तारण करने का प्रयास करते है मदद के लिए आने वाले लोगो में आक्सीजन सलेण्डर की व्यवस्था तथा मरीजो को चिकित्सालय में भर्ती कराने तथा कोविड वैक्सीन लगवाये जाने जैसे विशय प्रमुखता से षामिल है।

रविवार को षिखर पालीवाल व उनकी टीम के सदस्यो ने इंड्रस्टीयल ऐरिया हरिद्वार बिल्वकेष्वर कालौनी भीमगोडा खडखडी  भूपतवाला क्षेत्र में 45 साल से ऊपर के तथा वृद्व लोगो को जो घरो से नही जा सकते है उनको क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वृद्व लोगो का वैक्सीनेषन कराया षिखर पालीवाल ने बताया की इस अभियान में दो सौ से अधिक लोगो का वैक्सीनेषन कराया गया है उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा उन्होने कहा की संकट के इस समय में हम सभी को जरूरतमंद व वृद्व लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments