Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowफेसबुक पर दोस्ती की अजय बनकर, निकला अब्दुल और करता रहा कैंसर...

फेसबुक पर दोस्ती की अजय बनकर, निकला अब्दुल और करता रहा कैंसर पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण

हरिद्वार, फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने के चक्कर में कई युवाओं को धोखा मिला है, फिर भी आज के युवा फेसबुक पर अपनी कई पोस्ट डाल रहे हैं, ऐसा ही एक धोखे का मामला हरिद्वार जनपद से आया, जहां एक युवक अपना धर्म छिपाकर कई साल तक कैंसर पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने फेसबुक पर अजय बनकर युवती से दोस्ती की, बाद में वह अब्दुल कलाम निकला।
आरोप है कि उसने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी निकाले। विरोध करने पर उसने तेजाब डालने और युवती के भाई की हत्या की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित को देर रात सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अब्दुल कलाम रुड़की का निवासी है।

पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत देकर बताया कि वह 10 साल से कैंसर पीड़ित है। उसने बताया कि कुछ साल पहले फेसबुक पर उसकी पहचान अजय नामक युवक से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और युवक ने उसे फरवरी 2018 में मिलने के लिए हरिद्वार के पेंटागन माल बुलाया।

युवती का कहना है कि इसके बाद आरोपित उसे घर छोडऩे के बहाने बाइक पर सूखी नदी रोशनाबाद ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपित ने तमंचा दिखाकर उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं आरोपित ने तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी भी दी। घटना के बाद आरोपित ने अपना असली नाम अब्दुल कलाम बताया।

युवती का कहना है कि दो मार्च 2018 को आरोपित उसके घर पर आया और उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाई और फोटो भी खींचे। युवती का आरोप है कि आरोपित लगातार उसका शारीरिक शोषण करता चला आ रहा है। उसकी बात न मानने पर वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।

बताया कि आरोपित ने फेसबुक पर अलग-अलग नामों से आइडी बनाई हुई है। जिनके माध्यम से वह महिलाओं से दोस्ती करता है और फिर उनका शारीरिक शोषण करता है। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments