Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandनिर्धन कन्याओं के विवाह से पूर्व निकली 52 धूलो की मनमोहक बारात

निर्धन कन्याओं के विवाह से पूर्व निकली 52 धूलो की मनमोहक बारात

देहरादून, दून में 52 निर्धन कन्याओं के विवाह से पूर्व संध्या पर निकली 52 धूलो की मनमोहक बारात। बारात कालिका मन्दिर से 4:30 बजे प्रारंभ होकर अंसारी मार्ग- पल्टन बाजार, रामलीला बाजार ,झण्डा बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला पर रुकी जहां सबी धूलो का महिला मंडल ने स्वागत किया व रात्रि भोज के साथ विश्राम भी शिवाजी धर्मशाला में हुआ।
अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल  ने बताया कि अब 22 दिसंबर को सुबह नाश्ते के पश्चात धूले ढोल नताशै के साथ हिन्दूनैशनल स्कूल पहुंचेंगे जहां सुन्दर वातावरण मे वर-वधु एक दूसरे को जयमाला पहना एक दूजे के हो जाएंगे ।
समिति उपाध्यक्ष  सचिन गुप्ता ने बताया कि सरकार का नारा है बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर संस्था ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक पक्ति और जोड़ी की बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व बेटियों का घर बसाओ 52 कन्याओं में टिहरी, पौड़ी,चमोली, देहरादून ग्रामीण क्षेत्रो तक कि कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है ।
इस अवसर पर सचिव मनोज खण्डेलवाल, राजीव गुप्ता, ओपी गुप्ता, चन्द्रेश अरोरा, संजय अग्रवाल, मनोज गोयल, उमाशंकर, धर्मपाल धीमान, विजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments