Monday, January 6, 2025
HomeNationalसोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे भाव, खरीदारी से पहले चेक...

सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे भाव, खरीदारी से पहले चेक करें नए भाव

अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है.

दस ग्राम सोना सस्ता होकर 50,649 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं. अब यह 59,725 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 176 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 443 रुपये की गिरावट के बाद 59,725 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 60,168 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

जेम्स और ज्वेलरी निर्यात मई में 20% बढ़कर 25,365 करोड़ रुपये पर पहुंचा

गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में मई 2022 में सालाना आधार पर तेजी आई है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में करीब 20 फीसदी बढ़कर 25,365.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने कहा कि मई 2021 में जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात 21,156.10 करोड़ रुपये था. 2022 के अप्रैल-मई में जेम्स और ज्वेलरी का कुल सकल निर्यात 10.08 फीसदी बढ़कर 51,050.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो 2021 की समान अवधि में 46,376.57 करोड़ रुपये था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments