Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowविजयपाल सजवाण की लोकप्रियता से प्रभावित हो कई हुये कांग्रेस में शामिल

विजयपाल सजवाण की लोकप्रियता से प्रभावित हो कई हुये कांग्रेस में शामिल

उत्तरकाशी, विधान सभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते आते दलबदल अभी भी जारी है, जनपद गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में लोग जुड़ रहे हैं, क्षेत्र के लोग भाजपा के झूठ बबंडर को पहचानने लगे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति लोगों का स्नेह खुद उन्हें उनकी ओर खींच रहा है। विजयपाल सजवाण जी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर आज उनके नेतृत्व में अनेकों लोग कांग्रेस में सम्मिलित हुए।
सम्मिलित होने वालों में लदाड़ी से भागवत सेमवाल, कोटी कोटियालगांव से नरोत्तम मिश्रा, राजेश पंवार, राजेश उनियाल, श्रीकिसन पंवार, बलबीर सिंह, रतन सिंह राणा, धनराज सिंह राणा, नाल्डकठूड़ कामर से धर्मेन्द्र चौहान, मनवीर सिंह मैन बाजार से जतिन उप्पल, नमन उप्पल, पुराली से सुमन सिंह, विजय सिंह, रैथल से वीरेंद्र कुमार ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इसके अलावा सिंगोट गांव से 25 लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, जिनमे अरविंद पंवार, वीरेंद्र नेगी, अरविंद रावत, धन सिंह कैंतुरा, रामेंद्र रावत, हरीश पंवार, शुभम नेगी, गौरव नेगी, प्रकाश लाल, रामदयाल सिंह, उत्तम सिंह रावत, हरदेव पंवार, एलम सिंह कैंतुरा, अखिलेश कैंतुरा, राजेन्द्र लाल, जीतमल, दीपक लाल, केदार लाल, आजाद पंवार, खेमराज, विक्रम, प्रवेश रावत, तेजेन्द्र पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इसी क्रम में बाड़ागड्डी बौंगा से अनुराग रावत, विपुल कुमार, उत्तम नेगी, दिव्यांश नौटियाल, सूरज व्यास, सोमेश नेगी, अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments