Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowखास खबर (उत्तराखण्ड़) : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 434 पदों...

खास खबर (उत्तराखण्ड़) : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 434 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से होंगे शुरू

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर है, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 434 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए विज्ञापन आज जारी किया गया है, आॕनलाइन आवेदन 6 जुलाई से शुरू होगा, आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 है। परीक्षा शुल्क 21 अगस्त तक जमा किया जा सकेगा। दिसंबर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आयोग ने कई पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुश्रवण सहायक के 8, प्रयोगशाला सहायक के 7, रेशम विभाग के अंतर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के 2, विभिन्न निगमों, निकायों, पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291, उच्च शिक्षा के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान के 87, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोशाला सहायक के 9 एवं फोटोग्राफर के 2, उत्तराखड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत वैज्ञानिक सहायक के 5, कारागार विभाग के अतंर्गत फार्मेसिस्ट के 8, संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत रसायनविद के 1, जल संस्थान के अंतर्गत कैमिस्ट के 12, पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्नातक सहायक के 2, कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments