Saturday, January 11, 2025
HomeNationalदिसंबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए हॉलिडे लिस्ट

दिसंबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए हॉलिडे लिस्ट

साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर में 25 तारीख को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा इस महीने में अन्य त्योहारों के चलते भी बैंक की छुट्टी रहेगी। हम आपको बता रहे हैं कि कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे। ताकि आप अपने हिसाब से अपना काम निपटा सकें।

इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद

तारीख बंद रहने का कारण
3 कनकदास जयंती/फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर
6 रविवार साप्ताहिक अवकाश
12 दूसरा शनिवार, साप्ताहिक अवकाश
13 रविवार साप्ताहिक अवकाश
17 लॉसोन्ग फेस्टिवल
18 डेथ एनिवर्सरी यू सो सो थम
19 गोवा लिबरेशन डे
20 रविवार साप्ताहिक अवकाश
24 क्रिसमस फेस्टिवल
25 क्रिसमस
26 चौथा शनिवार,साप्ताहिक अवकाश
27 रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 यु कीअंग नांगबाह
31 इयर्स ईव

नोट: 14 दिन की छुट्टियों में स्थानीय अवकाशों को भी शामिल किया गया है, यानी ये छुट्टियां अलग-अलग राज्य में होंगी। इसके अलावा रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल हैं

RBI की वेबसाइट पर देखें दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर पूरी लिस्ट देखिए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments