Wednesday, April 24, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirजम्मू-कश्मीर : 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव, मतदान को लेकर...

जम्मू-कश्मीर : 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव, मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

जम्मू, केंद्र शासित प्रदेश बनने और अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए बने गुपकार गठबंधन में शामिल नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी एवं पीपुल्स कांफ्रेंस पहली बार मिलकर मैदान में उतरे है। राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं। डीडीसी चुनाव आठ चरणों में होंगे। 19 दिसंबर को आखिरी चरण होगा। 22 दिसंबर को काउंटिंग होगी। वहीं, आज डीडीसी और पंचायत एवं शहरी निकाय के उपचुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ लेकिन ठंड की वजह से मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला। पहले चरण में 1,475 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। पहले चरण में 296 प्रत्याशी डीडीसी चुनाव में अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें से 172 प्रत्याशी कश्मीर घाटी के है जबकि 124 उम्मीदवार जम्मू क्षेत्र में खड़े हैं।

पंचायत उपचुनाव में 899 प्रत्याशी पंच के लिए लड़ रहे हैं, जिला माध्यमिक विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण में वोट देने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी रही, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। डोडा के जिला विकास आयुक्त ने कहा कि भलसा और चंगा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। मतदाता उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments