Friday, January 10, 2025
HomeNationalमार्च माह में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये छुट्टियों की पूरी...

मार्च माह में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्‍ली, इस मार्च माह में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। लेकिन बैंक ग्राहक यह याद रखें कि मार्च माह में देश में हर जगह बैंक 13 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं। लिहाजा ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि बैंक किस दिन बंद और किस दिन खुले रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च महीने में बैंकों में छुट्टियों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआत कल 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के साथ हो जाएगी। RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर अलग-अलग जोन में कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट :

1 मार्च : महाशिवरात्रि के मौके पर कानपुर, जयपुर, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम सहित देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च : लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
4 मार्च : चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
6 मार्च : रविवार की छुट्टी।
12 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने से छुट्टी।
13 मार्च : रविवार की छुट्टी।
17 मार्च : होलिका दहन के कारण लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी।
18 मार्च : होली/डोल जात्रा के मौके पर कोलकाता, बंगलुरु, भुवनेश्वर, कोच्चि, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम के अलावा अन्य सभी जोन में छुट्टी रहेगी।
19 मार्च : होली/याओसांग के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में छुट्टी रहेगी।
20 मार्च : रविवार की छुट्टी।
22 मार्च : बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में छुट्टी।
26 मार्च : महीने का चौथा शनिवार होने से अवकाश रहेगा।
27 मार्च : रविवार की छुट्टी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments