Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandबैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल का आंशिक असर

बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल का आंशिक असर

रुड़की। ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। हड़ताल का असर आंशिक रहा। एसबीआई और प्राइवेट बैंकों में काम होता रहा। बैंकों में मैनेजर स्तर के अधिकारी काम करते रहे। बैंकों के निजीकरण, आउटसोर्सिंग बंद किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की थी। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन इसमें मुख्य तौर पर शामिल रही। मकतुलपुरी में कैनरा बैंक के बाहर हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारी नेता मन्नू माकिन ने बताया कि हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध, आउटसोर्सिंग रोके जाने, खराब ऋणों की वसूली शुरू करने, नेशनल पेंशन स्कीम समाप्त करने, महंगाई भत्ता से संबंध पेंशन योजना बहाल करने आदि की मांग शामिल है। उधर, सिविल लाइंस डाकघर के बाहर नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्पलाइज डाक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर डाक कर्मचारी हड़ताल में शामिल होकर धरने बैठे। प्रदर्शनकारियों में वीके गुप्ता, अनिल बजाज, विपिन मलिक, निधि अग्रवाल, अविनाश विश्नोई, विनोद गुप्ता, विपिन थपलियाल, अर्जुन, विजय गुप्ता, विपिन मलिक, तरुण, कुलवंत सिंह, पवन, कुलदीप सिंह, प्रमोद, अनिल बजाज, प्रेम सिंह, अजय पाराशर, दीपक कुमार, निधि अग्रवाल, नीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments