Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowसहस्रधारा रोड चौड़ीकरण में 2057 पेड़ों के कटान पर लगी रोक हटी

सहस्रधारा रोड चौड़ीकरण में 2057 पेड़ों के कटान पर लगी रोक हटी

नैनीताल, प्रदेश हाईकोर्ट ने दून में सहस्रधारा रोड के चौड़ीकरण में 2057 पेड़ों के कटान पर लगी रोक हटा दी है। सरकार को वन्य जीव शोध संस्थान (एफआरआई) की निगरानी में पेड़ों के प्रत्यारोपण के निर्देश दिए हैं।
सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी 2023 तय की है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।
सहस्त्रधारा रोड़ निवासी आशीष गर्ग ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि देहरादून जोगीवाला से खिरसाली चौक होते हुए सहस्रधारा मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए 2057 पेड़ों का कटान किया जाना है। देहरादून घाटी और शहर पहले से जलवायु परिवर्तन की मार झेल रहा है। हर जगह हीट आईलैंड विकसित हो रहे हैं और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
याचिका में कहा कि सहस्रधारा अपने शीतल जल और पर्यावरण के लिए जाना जाता है जबकि इस तरह के प्रस्तावित कटान से सहस्रधारा तक का पूरा रास्ता उजाड़ और बंजर हो जाएगा। इसके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए पेड़ों के कटान पर रोक लगाई जाए।

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि जिन यूकेलिप्टस पेड़ों को हटाया जाना है वह आयु पूरी कर चुके हैं और सरकार की भूमि पर हैं। यूकेलिप्टस के कटान के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है। राज्य में जो प्रत्यारोपण किया जा रहा है, उसमें सौ प्रतिशत सफलता मिल रही है। आईआईएम काशीपुर में भी प्रत्यारोपण सफल रहा है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेड़ों की कटान पर लगी रोक हटा दी।

 

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा : स्पिक मैके के संस्थापक किरण सेठ रविवार 19 सितम्बर को आएंगे दूनMay be an image of 2 people, outdoors and text

देहरादून, स्पिक मैके के संस्थापक और पद्मश्री प्रो. किरण सेठ कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपनी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा के तहत रविवार 19 सितम्बर को देहरादून आएंगे।
डा. किरण सेठ साइकिल पर यात्रा करते हुए कश्मीर, जम्मू, पंजाब और हरियाणा को पार कर सहारनपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त को कश्मीर से अपनी अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी और उनका लक्ष्य कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के 200 से अधिक जिलों और शहरों को कवर करना है। डा. किरण सेठ की इस अनूठी पहल का उद्देश्य भारत की समग्र विरासत और संस्कृति का जश्न मनाना, अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाने को बढ़ावा देना, महात्मा गांधी के ‘सादा जीवन और उच्च विचार के संदेश को फैलाना और स्पिक मैके में अधिक स्वयंसेवकों को शामिल करना है। 19 सितंबर को किरण सेठ यूपी के सुंदरपुर से रवाना होकर सुबह के 9 बजे आरटीओ चेक पोस्ट आशारोड़ी से देहरादून में प्रवेश करेंगे। इस दौरान उनके साथ दून के साइकिलिंग प्रेमी भी जुड़ेंगे। ग्राफिक एरा, हिल्टन स्कूल, यूनिवर्सल एकेडमी, दून इंटरनेशनल स्कूल और कारमैन स्कूल के छात्र उनका स्वागत करेंगे। वे 21 तक दून में रहेंगे। इस दौरान वह दून स्कूल व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी के कर्मचारियों और प्रशिक्षु अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। स्पिक मैके स्वयंसेवकों, स्कूल, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे। 31 दिसंबर को कन्याकुमारी में उनकी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा का समापन होगा।

कला-संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे डा. किरण सेठ

स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डा. किरण सेठ 72 साल की उम्र में साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने पीएचडी कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क से की। वहां एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘विलेज वायस’ का विज्ञापन देखा। जिसमें ध्रुपद गायक उस्ताद नासिर अमीनुद्दीन और उस्ताद जिया फरीदुद्दीन प्रस्तुति देने वाले थे। कार्यक्रम में शरीक होने के बाद किरण सेठ शास्त्रीय संगीत के कंसर्ट ही आयोजित कराने लगे। 1976 में वह आइआइटी दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ाना शुरू किए। एक दिन कक्षा में उन्होंने छात्रों से पूछा कि कौन सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी को जानता है। जवाब में एक भी छात्र ने हाथ नहीं उठाया। फिर उन्होंने ठान लिया कि जागरूकता की दिशा में कुछ करेंगे और छात्रों के सहयोग से एमईएफओआरजी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर आपरेशंस रिसर्च ग्रुप) गठित किया। 1977 में उन्होंने स्पिक मैके की स्थापना की। स्पिक मैके देश के शैक्षणिक संस्थानों में साल भर में चार हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित करता है। वहीं, अमेरिका, नीदरलैंड, यूके, हांगकांग, आस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया और दुबई में 500 से अधिक कार्यक्रम साल भर में आयोजित होते हैं।

 

सरखेत गांव की महिलाओं को मुख्यमंत्री धामी ने दिया विस्थापन का आश्वासनMay be an image of 6 people, people sitting and people standing

देहरादून, राजधानी देहरादून से 15 किमी की दूरी पर स्थित सरखेत गांव में पिछले माह 20 अगस्त को आयी भीषण आपदा के कारण कई लोग बेघर हो गये और कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी। उसी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी सरखेत एवं मालदेवता क्षेत्र में पहुंचे और आपदा राहत कार्यो को गति प्रदान की गयी थी।
शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सरखेत की महिलाओं ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ग्रामीणों के विस्थापन का अनुरोध किया। कई महिलाऐं रोते हुए मुख्यमंत्री से लिपट गयी और मुख्यमंत्री ने भी मातृशक्ति को सम्मान देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही ग्रामीणों के विस्थापन के लिए कार्य करेगी।
ज्ञात हो कि पिछले वर्षो में भी इसी गांव में आपदा आयी और उस दौरान का मंजर भी कुछ यूं ही था। पिछले माह की भीषण आपदा के कारण सरखेत, मालदेवता आदि स्थानों में कृषि योग्य भूमि को अत्यधिक नुकसान हुआ और कई परिवारों को घर पूर्ण रुप से बह गया या मलबे में दब गये। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा अपने विस्थापन को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गयी।

 

पंचायत सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को जिपं सदस्य मर्तोलिया का समर्थन

पिथौरागढ़, मुनस्यारी में विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने समर्थन किया। उन्होंने आज मुख्यमंत्री तथा जिला अधिकारी को पत्र लिखा।
जिपंस मर्तोलिया ने बताया कि मुनस्यारी को उत्तराखंड राज्य निर्माण के 22 वर्षो के बाद भी कालापानी समझा जाता है। आज भी यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। सरकारी संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारियों के पद रिक्त चल रहे है। इस सीमांत क्षेत्र को कोई देखने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार तथा प्रशासन को इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।

 

स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल : दून में रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेशThe message of cleanliness was given by taking out a rally in Doon - दून में रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

देहरादून, स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने पर मनाए जा रहे स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत शहर में रैली निकाली गई। भारी बारिश के बावजूद युवाओं ने बढ़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिया और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

नगर निगम की ओर से आयोजित रैली का शुभारंभ निगम परिसर से हुआ हुआ। यहां मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के कैप्टन राजेश रावत के नेतृत्व में रैली में बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, कनक चौक, गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक होते हुए पुन: नगर निगम परिसर में संपन्न हुई।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है, इस जागरूकता को हमें और बढ़ाना है। खुद के साथ ही सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग करना है। प्रत्येक नागरिक को इसका संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
रैली के नोडल अधिकारी एसपी जोशी, पार्षदगण रमेश बडोला, दिनेश सती, राजेश परमार, राकेश पंडित, नवीन सदाना, अपर सहायक नगर आयुक्त जगदीश लाल, रविंद्र दयाल, अंकिता जोशी, विजय प्रताप चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश तिवारी, निगम के सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथान, विश्वनाथ चौहान, राजेश पंवार, भूपेंद्र पंवार, राजवीर चौहान, राजेश बहुगुणा, विनोद डोभाल, मनीष दरियाल, प्रशासनिक अधिकारी पवन थापा, शिवम ओबरॉय, पूरन सिंह बिष्ट, इंदु, शिवानी, मोनिका, सोनाली, साक्षी, रंजीता, आयुष, सौरभ भंडारी, अमित काला, जसवंत सिंह पंवार, नंदा बल्लभ, अनुज धीमान समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवा शामिल रहे।

 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कैंट और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदानYouth of Cantt and Rajpur assembly constituency donated blood - कैंट और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान

देहरादून, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर कैंट विधानसभा और राजपुर रोड विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंट विधानसभा के शिविर का शुभारंभ जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में विधायक सविता कपूर ने किया। कहा कि पूरे देश मे पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज पीएम का जन्म दिवस मना रहा है। उन्होंने देश को विश्व पटल अलग पहचान दिलाने वाले पीएम के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर संगठन महामंत्री अजेय कुमार, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट, सतेंद्र नेगी, विनोद सुयाल, विनय गोयल, जोगेंद्र पुंडीर, बबलू बंसल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, संतोष कोठियाल, सुमित पांडेय, शेखर नौतियाल, अभिषेक शर्मा, अतुल बिष्ट, सूरज बिष्ट मौजूद रहे। इधर, महानगर कार्यालय में राजपुर विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजपुर रोड विधायक खजान दास महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक आशीष रावत, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विजय थापा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, हरीश डोरा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments