Tuesday, January 28, 2025
HomeNationalहाई वोल्टेज ड्रामा के बाद घर लौटे बग्गा, बोले- पंजाब पुलिस ने...

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद घर लौटे बग्गा, बोले- पंजाब पुलिस ने अवैध तरीके से किया था अपहरण

चण्ड़ीगढ़, पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार पूरा दिन हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। दिल्ली से लेकर पंजाब तक राजनीति पारा चढ़ा रहा। इन सबके बीच नाटकीय घटनाक्रम के बाद भाजपा नेता बग्गा दिल्ली वापस लौट आए हैं। वह आज देर रात अपने घर भी पहुंच गे। मीडिया से बात करते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बग्गा ने कहा कि निश्चित रूप से ये संदेश देने की कोशिश है कि जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है और उसे हम छोड़ेंगे न।

बग्गा ने आगे कहा कि मुझे न पटका पहनने का मौका दिया, न चप्पल पहनने का मौका दिया और मुझे पुलिस जीप के अंदर फेंक दिया। उन्होंने दावा किया कि अवैध तरीके से ये अपहरण पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था। लोकल पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद दिल्ली में अपने घर वापस आने के बाद से बग्गा के आवास पर जश्न का माहौल है। बग्गा के पिता पीएस बग्गा ने दावा किया है कि पुलिस अधिकारी तजिंदर को घसीटने लगे, उन्होंने उसे पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी, यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है। हमने पंजाबी भाइयों से इसके खिलाफ आवाज उठाने को कहा है। अंत में तजिंदर वापस आ गया, यह सच्चाई की जीत है |

बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुलिस ही कानून तोड़ने का काम करे इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा? आम आदमी पार्टी को पहले से ही कहा जाता था कि अराजकता का दूसरा नाम आम आदमी पार्टी है। जहां पुलिस पावर मिली नहीं उनका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि किसी के वृद्ध पिता के साथ मारपीट करना, बगैर स्थानीय पुलिस को सूचना दिए उठाकर ले जाना, ये अपने आप में दिखाता है कि इनकी मंशा कुछ और है… पंजाब पुलिस को राजनीतिक रूप से उपयोग करना उचित नहीं है और इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments