Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowबद्री-केदार समिति ने बद्रीनाथ धाम के पास नमाज अता करने का किया...

बद्री-केदार समिति ने बद्रीनाथ धाम के पास नमाज अता करने का किया विरोध, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

देहरादून, बद्री-केदार समिति द्वारा बद्रीनाथ धाम के पास ईद की नमाज अता करने व सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ धाम को अन्य धर्म से जोड़ने जैसे जघन्य कृत्य के सम्बन्ध में बद्री-केदार समिति द्वारा अपना रोष प्रकट किया व विरोध दर्ज किया | जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया |

समिति के सदस्यों ने कहा ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने शासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही व आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग, इस जघन्य कृत्य बद्री-केदार समिति चुप नहीं बैठेगी बल्कि आन्दोलन का रास्ता अपनायेगी |

समिति की यह भी मांग है कि बद्रीनाथ धाम में पांडुकेश्वर से आगे व केदारनाथ धाम में गौरी कुण्ड से आगे गैर हिन्दुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया जाये। इस मौके पर समिति के कार्यकारी सचिव मुकेश राणा व कार्यकारिणी सदस्य एम.एस. बडियारी, गजपाल सिंह बिष्ट, उमेश चन्द थपलियाल, बी.पी. किमोठी, डॉ. माघव मैठाणी, गिरीश भट्ट, जगदीश भटृ, देवेन्द्र घिल्डियाल, कुलदीप नेगी, ललित मोहन पुरोहित रौथाण आदि अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments