Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedखराब सड़क, नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए पूर्व सीएम हरीश...

खराब सड़क, नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए पूर्व सीएम हरीश रावत

हल्द्वानी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत गुरुवार को खराब सड़क के मुद्दे को लेकर नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए। हल्द्वानी हाईवे से गुजरते हुए सड़क पर मौजूद गड्ढों से परेशान होकर रावत अपनी कार से उतर गए और बीच सड़क पर बैठकर धरना देने लगे। हरीश रावत लालकुआं की ओर से आ रहे थे, जैसे ही वह बरेली रोड पहुंचे तो अपनी कार से उतरकर बीच सड़क पर जा बैठे। रावत ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से गुहार लगाई है कि वह इस रास्ते को जल्द से जल्द सुधारें ताकि यहां से आने जाने वाले लोगों को गड्ढा मुक्त रास्ता नसीब हो सके।

 

लर्निंग लाइसेंस व अन्य आरटीओ कार्यालय की झाझरा शिफ्टिंग रोकने को लेकर सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं ने दिया ज्ञापन

देहरादून, सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं ने पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में लर्निंग लाइसेंस व अन्य R T O कार्यालय की झाझरा शिफ्टिंग रोकने को लेकर पुनः आज सभी संगठनों के लोग दोपहर में आपस में मिलकर देहरादून शहर के स्थानीय विधायको में से राजपुर विधायक श्री खजान दास जी को ज्ञापन प्रेषित कर मिलकर सारी समस्या से अवगत कराया तो विधायक द्वारा तत्काल ही परिवहन मंत्री से चंपावत दूरभाष पर बात कर इसे रोकने की बात की। शिष्टमंडल इसके उपरांत धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली से मिले और ज्ञापन प्रेषित करते हुए उन्हें बताया कि अधिकारी जबरन बिना किसी तैयारी के कार्यालय को झाझरा शिफ्ट करने को उतारू है। पंकज मेसोंन व अशोक वर्मा ने विनोद चमोली जी से वार्ता करते हुए बच्चो और बुजुर्गो की होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक ने तत्काल सचिव से दूरभाष पर बात की और फिलहाल इस प्रक्रिया को रोकने की बात कही साथ ही विधायक विनोद चमोली ने परिवहन मंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया।
वही दूसरी ओर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला से संपर्क करने पर विधायक ने अपने भानियावाला क्षेत्र होने की बात कही और ज्ञापन की प्रति भेजने की बात कही और जल्द मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। कल मेयर एवम मसूरी विधायक से मिलकर पुनः अवगत कराया जाएगा।
विजय वर्धन डंडरियाल व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि कुछ अधिकारी शिफ्टिंग को लेकर कर रहे है जल्दीबाजी जबकि आमजन हो जायेगा परेशान शहर से 16 किलोमीटर जाना होगा साथ ही मुख्य मार्ग से भी काफी अन्दर पैदल जाना पड़ेगा जिससे बच्चे महिलाए एवम बुजुर्गो को
लर्निंग के लाइसेंस को बनाने भी
सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतारने को कर रहे मजबूर। पंकज मेसोन व राजेन्द्र कुमार के साथ कपील कुमार ने कहा कि इससे पर्यटकों को भी काफी दिक्कत होगी क्योंकि अभी राजपुर रोड व ट्रैफिक पुलिस के बीच है कम दूरी आवागमन का साधन है आसान।
शिष्टमंडल में दून वैली व्यापार संघ के सरंक्षक एवं पिछड़े आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , सीटी बस महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल , राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , दून वैली उद्योग महानगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मेसोंन,
विक्रम यूनियन , राजेन्द्र कुमार
टाटा मैजिक , गणेश बाबू
दून ट्रैकर यूनियन, सत्य देव उनियाल दून ऑटो रिक्शा यूनियन, कपिल कुमार , देव भूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नोटियाल , दून वैली कॉन्ट्रैक्ट कैरिज यूनियन, गौरव गुप्ता , राजेश पांथरी, अजय केंतुरा आदि मौजूद रहे।

 

एमबीपीजी कालेज में सारथी फाउंडेशन समिति ने आयोजित किया रोजगार मेला, 450 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल एवं सारथी फाउंडेशन समिति एवं हेल्प उत्तराखंड ग्रुप संस्था के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में Quess corp Ltd द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें रोजगार क्षेत्र की 13 विभिन्न कंपनियों के एचआर मैनेजर द्वारा छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उपरांत साक्षात्कार लिया गया

जिसमें विभिन्न विषय एवं शैक्षिक योग्यता धारी 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । साक्षात्कार के विभिन्न चरणों में अलग-अलग पटलों पर चयन समितियों द्वारा 160 विद्यार्थियों को चयनित किया गया जिनमें से 80 विद्यार्थियों का सीधी भर्ती हेतु चयन तथा शेष को तृतीय चरण में प्रतिभाग हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है जहां पर अंतिम साक्षात्कार के उपरांत उनके अभिरुचि के अनुसार जॉब ऑफर दिया जाएगा । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली मुख्य कंपनियों में Byjus, SBI, Vodafone, Bata, Dixon, NSO, B2R आदि शामिल रहे l
विभिन्न कंपनियों के अतिरिक्त सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों तथा बिरला सन लाइफ आदि संस्थाओं ने भी इस मेले में अपनी सहभागिता एवं जागरूकता अभियान हेतु प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले के आयोजन में Quess corp. लिमिटेड का विशेष योगदान रहा । रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एन0 एस0 बनकोटी पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बी0 आर0 पंत तथा सारथी परिवार के सुमित्रा प्रसाद , नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया तथा उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ0 नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया |

आज के कार्यक्रम में मदन मोहन जोशी, दिशांत टंडन,मगिरीश लोहनी, योगेश पांडे, दीप्ति चुफाल, प्रेमलता पाठक, नीलू नेगी, कंचन कश्यप, उमेश सैनी, राधा चौधरी, मनीष पंत,यसंदीप भट्ट,जाकिर हुसैन, के सी जोशी,गोविंद कश्यप, आनंद आर्य, प्रदीप सबरवाल, मनोज पंत, विवेक, मनोज महाजन, रेनू सरन, प्रतिभा जोशी, पूनम जोशी, बबली वर्मा, जितेंद्र मेहता, सौरव भट्ट, आलोक पांडे, हरचरण सिंह, करन सिंह, हरीश पांडे आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments