Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandबाबा केदार के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, मुकदमा हुआ दर्ज

बाबा केदार के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, मुकदमा हुआ दर्ज

रुद्रप्रयाग, विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गयी कि 18 जून को सोशल मीडिया में मन्दिर के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला द्वारा बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट/रुपये उड़ाये जा रहे हैं। जिसमें (क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है) का संगीत जोड़ा हुआ है तथा एक पं. द्वारा पूजा सम्पन्न की जा रही है, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो से हिन्दू सनातन धर्मावम्बियो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जिससे कि देश-विदेश में श्रद्धालुओं की भावनायें आहत होने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सम्बन्धी भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी है।

केदारनाथ पर विपक्ष का आक्रामक रवैया दानियों को हतोत्साहित करने की कोशिश : भट्ट

‘चारधाम की यात्रा का सौभाग्य अर्जित कर सहयोग करे अखिलेश’

देहरादून, भाजपा ने कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस केदारनाथ मंदिर मे दान को लेकर मिथ्या और भ्रामक आरोप से जहाँ देव भूमि की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है तो वहीं दान दाताओं को भी अपमानित करने का प्रयास कर रहे है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों के जबाब देते हुए कहा कि यह एक सोची साज़िश के तहत सनातन संस्कृति से जुड़े प्रतिष्ठानों का मान-मर्दन करने की कोशिशों का हिस्सा है। श्री केदारनाथ में हुए स्वर्णमंडन के कार्य पर अतार्किक एवं तथ्यहीन आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि जब मंदिर समिति स्पष्ट कर चुकी है कि सभी कार्य दानदाता द्वारा स्वयं उचित प्रक्रिया के तहत सभी जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के बाद किये गए हैं। ऐसे में विपक्षी नेताओं के आरोप पूरी तरह मिथ्या और दानदाताओं को अपमानित व हतोत्साहित करने का प्रयास है ।

श्री भट्ट ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश द्वारा जांच की मांग को सिरे से खारिज कर उन्हें श्री बद्री केदार धाम के दर्शन का सौभाग्य अर्जित करने की सलाह देते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने अफसोस जताया कि जिन्होंने कभी पावन चार धामों के दर्शन की जहमत तक नही उठायी वह घर बैठकर और अनर्गल आरोप लगाकर भगवान और उसके भक्तों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।

उन्होंने कहा कि आज देश दुनिया मे भारतीय सांस्कृति, धार्मिक व आध्यात्मिक पहचान के इस सबसे प्रमुख केंद्र में हुए कायाकल्प की चारो और प्रशंसा हो रही है । केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार ने चाक चौबंद व्यवस्थाओं व विशेष प्रयासों से इस वर्ष चार धाम यात्रा को बेहद सुरक्षित और सफल बनाया है । मात्र दो महीने में ही यहां पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को छूने जा रही है । इन उपलब्धियों से प्रदेशवासी संतुष्ट व प्रसन्न हैं । लेकिन विपक्षी पार्टियों को यह खुशी और देवभूमि की प्रसिद्धि पच नही रही है । वह किसी न किसी तरह गलत तथ्यों व भ्रामक जानकारी के आधार पर इन पवित्र धामों की छवि खराब करने में जुटे हैं ।

 

डीडीहाट जिले में शामिल नहीं होगी मुनस्यारी, धारचूला ब्लाक, पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम को भेजा पत्र

मुनस्यारी, चीन सीमा क्षेत्र से लगे विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित डीडीहाट जिले में शामिल होने से दो टूक शब्दों में मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता सीमांत क्षेत्र में जिला बनाने की है। इसके लिए सरकार से वार्ता की जाएगी।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीडीहाट जिले को बनाने की सुगुबूहाट शुरू हो गई है। चीन सीमा पर बसे मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने समय समय पर उक्त प्रस्तावित जिले में शामिल होने का विरोध किया था।
मुनस्यारी तथा धारचूला क्षेत्र पंचायतों की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित हो गया है कि यहां की जनता डीडीहाट जिले में शामिल नहीं होना चाहती है।
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा सीमांत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज ईमेल से पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खत लिखकर कहा कि चीन सीमा से लगे विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला को मिलाकर सीमांत जिला बनाने के प्रस्ताव पर पहले अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान जिला मुख्यालय से 215 किमी दूर स्थित इस सीमा क्षेत्र को जिले का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीडीहाट जिले से वर्तमान जिला मुख्यालय मात्र दो घंटे में पहुंच सकते है। जबकि सीमांत क्षेत्र से आज भी मिलम गांव के नागरिक को दो दिन की 67 किमी पैदल यात्रा के बाद सात घंटे वाहन से यात्रा करके वर्तमान जिला मुख्यालय पहुंचते हैं।
मर्तोलिया ने बताया कि डीडीहाट तथा बेरीनाग विकास खंड के 54 ग्राम पंचायतों को भी सीमांत ज़िले में शामिल किया जा सकता है। उनके लिए भी मुनस्यारी तथा धारचूला के मध्य प्रस्तावित जिला मुख्यालय नजदीक पड़ता है।
उन्होंने सीएम को स्पष्ट किया है कि सीमांत क्षेत्र को जबरन जबरन डीडीहाट में शामिल किया गया तो सीमांत की जनता उसका पुरजोर विरोध करेगा।

 

2024 में भाजपा को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत झौंके कार्यकर्ता : महाराज

हरिद्वार, सरकार ने ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए विशेष प्रावधान किऐ गए हैं। ओबीसी वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया।

उक्त बात जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिला ओबीसी मोर्चा की ओर से भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जनसम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होने कहा कि ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा विशेष प्रावधान किऐ गए हैं। ओबीसी वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, ओबीसी के जेआरऐफ पर फैलोशिप 31 हजार प्रति माह, ऐसआरएफ स्तर पर एचआरऐ को छोड़कर 35 हजार प्रति माह किया।

कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 मंत्री ओबीसी समाज से बनाये हैं, जो प्रत्येक वर्ग के लिये कार्य करेंगे। उन्होने कार्यकर्ताओं से 2024 में भाजपा सरकार को पुनः विजयी बनाने के साथ साथ चुनाव में पूरी ताकत झौंकने का भी आह्वान किया।

हरिद्वार जिले के भाजपा प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया किस तरह से हमारा मोर्चा आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता है।

कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी भरत लाल, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, डॉ. प्रदीप कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की एवं संचालन डॉ. प्रदीप कुमार व जिला महामंत्री पवनदीप कुमार ने किया।

कार्यक्रम में संदीप गोयल, आशुतोष शर्मा, आशू चौधरी, संदीप अरोड़ा, रवि कश्यप, आदित्य गिरी, जिला महामंत्री मोहित वर्मा, विपिन चौधरी, नरेंद्र सिंह चंदेल, रविन्द्र कुमार, सर्वेश प्रजापति, विवेक कश्यप, मिथुन चौधरी, पवन सैनी, मुकेश पूरी, सुशील पंवार, दीपांकर सैनी, प्रमोद चौधरी, आजादवीर, जिला राकेश नायक, जिला कार्यकारिणी सदस्य डाॅ बबीता योगाचार्य, सोनेश कश्यप, सोनू कश्यप, धर्मेन्द्र, सतीश कुमार, तेजपाल, सुधीर कुमार, आरती, सुनिता कश्यप,शालिनी, आकाश कश्यप, ऋषभ सैनी, मुनेश पल, संदीप सिंघानिया, आशीष चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments