दो दिवसीय शिविर में 31 बच्चों के दांतों का उपचार किया
देहरादून; स्माइलिंग स्कूल कार्यक्रम के तहत हिमडेंट फाउंडेशन की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओणी में दो दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी एपी सेमवाल उपस्थित रहे।
शिविर के पहले दिन डॉ. आदित्य वोहरा ने बच्चों की काउंसलिंग की और उन्हें दांतों की देखभाल के महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर में 31 बच्चों का उपचार किया गया, जिनमें से शिविर के पहले 26 बच्चों के दांतों में स्थायी भराई की गई।
इस मौके पर दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक
बी पी गुप्ता व प्रधानाध्यापिका श्रीमति गीता लखेड़ा , विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। पिछले तीन वर्षों से हिमडेंट फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांव के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में निशुल्क दन्त स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं ।
Recent Comments