देहरादून, शिक्षा का हब कहा जाने वाला दून में बुधवार को एक छात्र अपने की गोली मार दी, मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के 20 वर्षीय छात्र शशि शेखर ने अपने कमरे में पिस्तौल से खुद के सिर पर गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल शशि को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, शशि शेखर झारखंड का रहने वाला था और प्रेमनगर के एक निजी कॉलेज में बीएससी कृषि के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह प्रेमनगर में अपने दो अन्य सहपाठियों के साथ किराए के मकान में रहता था। बुधवार देर शाम, जब वह कमरे में अकेला था, उसने अपनी पिस्तौल से सिर पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और उसके रूममेट्स मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ शशि को देखकर सभी के होश उड़ गए। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि शशि के पास पिस्तौल कहां से आई और उसने आत्महत्या के प्रयास जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना के समय शशि कमरे में अकेला था, और उसके रूममेट्स बाहर थे। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल बरामद कर ली है और इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, शशि के रूममेट्स और कॉलेज के सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों और कॉलेज प्रशासन में इस घटना को लेकर गहरा शोक और आश्चर्य है। शशि के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो झारखंड से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या शशि किसी मानसिक तनाव, पढ़ाई के दबाव या निजी समस्या से जूझ रहा था। प्रेमनगर क्षेत्र में इस तरह की घटना ने छात्रों और अभिभावकों के बीच सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। शशि के मोबाइल फोन और निजी सामान की भी जांच की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर छात्र ने यह कदम क्यों उठाया l
Recent Comments