Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना के डोईवाला में 65 मामले आए सामने, माजरीग्रांट बना कंटेनमेंट जोन,...

कोरोना के डोईवाला में 65 मामले आए सामने, माजरीग्रांट बना कंटेनमेंट जोन, हजार से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन

देहरादून, जनपद के डोईवाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 65 मामले आए हैं। इन सभी कोरोना मरीजों को दवाई की किट देकर होम आइसोलेशन में भेजा गया है।

डोईवाला हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर के एस भंडारी ने बताया कि डोईवाला स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 124 नागरिकों का वैक्सीनेशन के अलावा अन्य सभी केंद्रों में कुल मिलाकर 12 सौ के करीब नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार वह मंगलवार को माजरी ग्रांट सेंटर में दो दिन वैक्सीनेशन किया गया। उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत माजरीग्रांट ग्राम सभा के एक इलाके में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड की जांच कराने आने वाले नागरिकों को गर्मी से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने जांच केंद्र के बाहर टेंट की व्यवस्था की है। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि टेंट में शारीरिक दूरी का पालन हो सके इसके लिए पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल और मातृभूमि सेवा संगठन के साथ संयुक्त रूप से थानो, रामनगर डांडा आदि गांव में सैनिटाइजेशन अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचकर रहने की अपील भी की और होम आइसोलेट मरीजों को कोरोना दवाई की किट व थर्मामीटर भी वितरित किए गये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments