AYUSH Counselling 2020: आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी जल्द ही आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ करेगी. एक बार एप्लीकेशन आरंभ हो जाने के बाद कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – aaccc.gov.in. तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी 2021 से आरंभ होंगे. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है की तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2021 है. कैंडिडेट्स इस तिथि के पहले फॉर्म भर दें. इस तारीख को शाम 5 बजे के पहले अप्लाई किया जा सकता है.
इस तारीख को घोषित होगा रिजल्ट –
शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग फैसिलिटी 24 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगी. यानी कैंडिडेट्स 24 जनवरी तक अपने मन के संस्थान की च्वॉइस भरकर लॉक कर सकते हैं. इसी शेड्यूल में आगे बताया गया है कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 27 जनवरी 2021 के दिन घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द एलॉटेड कॉलेजेस में एडमिशन के लिए उपस्थित होना होगा. इसके लिए तारीख तय की गई है 28 जनवरी 2021 से 08 फरवरी 2021 के मध्य.
महत्वपूर्ण तारीखें –
आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख – 19 जनवरी 2021
आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख – 23 जनवरी 2021
आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग फैसिलिटी एवेल करने की अंतिम तारीख – 24 जनवरी 2021
आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 27 जनवरी 2021
आयुष काउंसलिंग 2020 के तीसरे राउंड के अंतर्गत कॉलेज में रिपोर्ट करने की तारीख – 28 जनवरी 2021 से 08 फरवरी 2021.
बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Recent Comments