पत्रकार वार्ता कर बताई अपनी प्राथमिकतायें
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-आज जनपद के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा 17 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
2016 बैच भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आयुष अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के पश्चात अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर अपनी प्रार्थमिकता को मीडिया के सामने रखा। उन्होंनेअपनी प्राथमिकता को बताते हुये कहा कि रुद्रप्रयाग में होने वाली श्री केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा का अनुभव कराना है, जनपद रुद्रप्रयाग की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करना,अपराध नियंत्रण पर कार्यवाही की जायेगी।
नये प्रकार के अपराध अर्थात साईबर अपराध के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक करना, आने वाले फरियादियों की समस्या सुनकर उनका तत्काल निराकरण करना व अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के वैलफेयर के लिए कार्य किया जायेगा।
Recent Comments