देहरादून (आरएनएस)। आयुर्वेद विभाग के निदेशालय और अधीनस्थ कार्यालयों के लिपिकीय संवर्ग कर्मचारियों की एकीकृत नियमावली में दून और नैनीताल से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद समाप्त किए जाने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। आयुर्वेद मिनिस्टीरियल संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि कर्मचारियों की एकीकृत नियमावली का प्रस्ताव पिछले एक साल से शासन में लंबित था। लेकिन इसे लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान जारी किया गया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बीच हुए इस आदेश में कई खामियां हैं और इससे कर्मचारियों का अहित हो रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून और नैनीताल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद समाप्त किया जाना किसी साजिश का हिस्सा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरस्वती पुरम विकास समिति का चुनाव सम्पन्न, बलूनी अध्यक्ष और असवाल महामंत्री बने
देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाली संस्था सरस्वती पुरम विकास समिति का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गया, इस दौरान समिति के निर्वाचित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गयी, इस मौके पर कालौनी वरिष्ठ जनों का सम्मान के साथ अधिक से अधिक मतदान कराने की शपथ ली गयी। वहीं कैप्टन दिगम्बर प्रसाद बलूनी को दूसरी बार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, कैप्टन जितेन्द्र सिंह मियां उपाध्यक्ष, किशन सिंह असवाल महामंत्री, मधुसूदन कोषाध्यक्ष, गोदम्बरी गैरोला मंत्री, ज्योति चौधरी मंत्री, अनीता कुकशाल सांस्कृतिक सचिव, बीना रावत दोसह सचिव रामसिंह भण्डारी संगठन मंत्री, एप बच्चन सिंह बिष्ट, उर्मिला असवाल, शीला रावत, अबलसिंह बिष्ट, नीरज कोठियाल, राजेन्द्र उनियाल, सतीश चन्द्र बंगवाल सदस्य चुने गये।
Recent Comments