Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorized"मां की पुकार" श्लोगन के साथ जगायी जागरूकता की अलख

“मां की पुकार” श्लोगन के साथ जगायी जागरूकता की अलख

देहरादून, बच्चों की जिंदगी को नशे की लतों से दूर करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करनेहुए देर रात्रि में शराब की पार्टियों से लौटते हुए ओवर स्पीड में गाड़ी चला कर खतरे में जिंदगी डालकर मौत को गले लगाने,की आदतों के खिलाफ संयुक्त नागरिक संगठनतथा सांख्य योग संगठन की ओर से दून वासियों में जागरूकता की अलख जगाने के उद्देश्य से प्रदर्शन का आयोजन दून लाइब्रेरी चौक पर किया गया।
“मां की पुकार” श्लोगन के बैनर तले कई सामाजिक संस्थाओं के लोग हाथों में पोस्टर लिये लोगों को जागरूक करने की इस सकारात्मक मुहिम का हिस्सा बने थे, इस कार्यक्रम में एमकेपी कॉलेज की छात्राएं रितिका, कशिरा, दिव्या राणा, स्वाति ऋषिका बुशरा, इफरा, खुशबू, रितिका नेगी, काजल, नवीन कुमार सडाना, संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी अवधेश शर्मा, सांख्य योग के डॉक्टर मुकुल शर्मा गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के ठाकुर शेरसिंह, नाथनपुर समन्वय समिति के नरेश चंद्र कुलशिरी, प्रद्युम्न सिंह बुटोला, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के देवेंद्र पाल मोंटी, खुशबीर सिंह, एस पी चौहान, आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, जगमोहन मेंदीरत्ता बृज मोहन शर्मा, सौरभ ढ़ौडियाल मैड के आर्यन आशीष वर्मा शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments