देहरादून, वॉयस ऑफ़ वॉरियर्स फाउंडेशन द्वारा दून लाइब्रेरी में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल सर्विस अाथॉरिटी के द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवाओं की जानकारी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया । इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी से श्रीमती लता, दीपक थपलियाल, आरती एवं पीएलवी शिवानी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता से जुड़ी कुछ जानकारी भी दी गई एवं दून के पीड़ित ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा सवाल जवाब की प्रक्रिया भी जारी रही।
इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर एवं मनोवैज्ञानिक सृष्टि कापरी ने एक कलात्मक सत्र में मानसिक स्वास्थ्य और महत्व के जानकारी साझा की जो कि LGBTQ+ समुदाय के लिए विशेष रूप से तैयार की गई थी।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय को उनके लीगल राइट को जागरूक करने के बारे में था और किस तरीके से वे डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रांसजेंडर, एलजीबीटी समुदाय के लिए रिलैक्सेशन थेरेपी भी करवाई गई।
इस अवसर पर संस्था द वॉयस ऑफ वारियर फाउंडेशन की अध्यक्ष बानी राणा, सचिव ओशिन सरकार, कोषाध्यक्ष मनोज, वाइस प्रेसिडेंट अनुभव और ऋषिकेश संगिनी समिति से संगीता के साथ देहरादून के किन्नर समाज से शिखा, बिन्नी, ऐनी, संगीता, अलीशा, निशा एवं सामाजिक कार्यकर्ता तान्या, गौरी भी मौजूद रहे।
Recent Comments