Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowवैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगेगी लगाम : मुकेश कौशिक

वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगेगी लगाम : मुकेश कौशिक

हरिद्वार 24 जून (कुलभूषण)   18 प्लस  1 के लोगों के टीकाकरण हेतु वार्ड नं. तीन में शिवशक्ति आश्रम में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 631 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
शिविर के समापन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगाम लगेगी। जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही भविष्य में आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ताओं व समाजसेवी संस्थाओं का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्रीरामलीला समिति भूपतवाला मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल हरिद्वार टीम जीवन भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया हैं। क्षेत्र में अनेक शिविर आयोजित कर हजारों लोगों का टीकाकरण करवाया गया है। भविष्य में भी उत्तरी हरिद्वार में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर को सफल बनाने में शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा महामंत्री धीरज झा पीआरओ मोहित प्रजापति भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने शिविर आयोजकों का उत्साहवर्द्धन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments