Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowप्रकृति के प्रति सम्मान एवं अखण्डता का भाव करे जागृत : डाॅ....

प्रकृति के प्रति सम्मान एवं अखण्डता का भाव करे जागृत : डाॅ. अनिता रावत

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोघ केन्द्र, (यूसर्क) देहरादून, एवं महाविद्यालय के पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘सोल्यूशन टू प्लास्टिक पोलूशन’ विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डाॅ. अनिता रावत, निदेशक,उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, देहरादून, काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा सरस्वती वंदना व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. अनिता रावत, निदेशक,उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, देहरादून ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी जीवन शैली ऐसी होती जा रही है जिसमें संस्कारों को पीछे छोड़ा जा रहा है, लेकिन एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज, हरिद्वार ने ऐसे संस्कारों को जीवित रखा हैं। डाॅ. रावत ने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो प्रकृति के प्रति सम्मान एवं अखण्डता का भाव जागृत करें। उन्होंने कहा कि अगर हम प्लास्टिक के निस्तारण का मार्ग नहीं खोजेंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए गम्भीर समस्या उत्पन्न हो जायेंगी।
डाॅ. ओम प्रकाश नौटियाल, वैज्ञानिक यूसर्क ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, एवं भोजन को प्रदूषित करता है। हमें प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए।
डाॅ. भवतोष शर्मा, वैज्ञानिक यूसर्क ने प्रकृति को संरक्षित करना बहुत आवश्यक है, का आह्वान किया।
पंकज फुलारा, सी-पेट डोईवाला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में कोई भी ऐसा समय नहीं है, जब आप प्लास्टिक के सम्पर्क में न हों। प्लास्टिक का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में होने लगा है। प्लास्टिक का उपयोग ऐसा हो कि उसे फेंकने की कम आवश्यकता पड़े।
सीपेट के समीर पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन का पर्याय बन चुका है, इसके बिना आज के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सिंगल यूज प्लास्टिक के बहुत अधिक दुष्परिणाम हैं जो पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत खतरनाक है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यूसर्क एवं सीपेट के माध्यम से छात्राओं में स्किल के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी तथा भविष्य में छात्र छात्राओं को सीपेट के स्किल आधारित कार्यक्रमों से जोडा जायेगा।
इससे पूर्व कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा माॅडल प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। माॅडल प्रतियोगिता में सोनाली, खुशी, रीतू, साक्षी, अंजली यादव की टीम ने प्रथम, गौरव बंसल ने द्वितीय तथा ईशिका, रजनी गुप्ता, भुवन व प्रेरणा मदान की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम, अंकिता जोशी ने द्वितीय, जाहन्वी ने तृतीय तथा प्रिया सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नर्मदा बचाओ, चिपको आन्दोलन एवं स्वच्छ भारत अभियान, पुकार धरती की, पर नुक्कड नाट्य प्रस्तुत किया गया। अमूल्य सक्सेना, तमन्ना सैनी व अपराजिता ने प्रकृति पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि डाॅ. अनिता रावत व प्राचार्य प्रो. बत्रा द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. जेसी आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनित सेक्सना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, प्रिंस श्रोत्रिय, नेहा गुप्ता, डाॅ. पदमावती तनेजा आदि सहित अनेक छात्रा-छात्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments