Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबैंक की छत काटकर चोरी की कोशिश

बैंक की छत काटकर चोरी की कोशिश

गोवर्धन (मथुरा)। चोरों ने शनिवार की रात जतीपुरा मोड़ स्थित केनरा बैंक की छत काटकर चोरी की कोशिश की। रविवार की सुबह बैंककर्मियों की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच को पहुंची। चोर केवल सीसीटीवी कैमरे ले गए हैं, जबकि कैश आदि सामान सुरक्षित है।

गोवर्धन जतीपुरा स्थित केनरा बैंक को चोरों ने अपना निशाना बनाया चोरों ने छत को काटकर छत के रास्ते से बैंक में प्रवेश किया। बैंक में प्रवेश करने के बाद स्ट्रांग रूम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास करते रहे लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नही लग सकी ।

बैंक की छत काटकर चोरी का प्रयास किये जाने की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बैंक के कर्मचारी भी बैंक में छानबीन करने में जुटे हुए हैं सबसे चौंकाने वाली बात किया है कि चोरों द्वारा बैंक में प्रवेश करने के बाद चोरी का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सके इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments